डेस्क- कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा कि उम्मीदवार चयन में हमारी पार्टी में पैसे का खेल होता है. जिसके कारण कांग्रेस पार्टी सही उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाती. नतीजा यह होता है कि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है.
एक मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों का चयन बेहतर तरीके से करती है. कांग्रेस में इसकी कमी दिखती है. इसलिए पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को धनबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. पीएन सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से करीब 5 लाख वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. अगर कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में फिर से यही नीति अपनाई तो इस बार उसे 5 लाख नहीं बल्कि 7 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि पैसे के लिए कांग्रेस बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाती है. पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में पैसे का खेल हुआ था. पिछले लोकसभा प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद ने किसी भी स्थानीय नेता को तरजीह नहीं दी. बाहर से आये प्रत्याशियों को लोकसभा क्षेत्र की जानकारी नहीं होती है. इतना ही नहीं, उन्हें टिकट देने वाले आलाकमान के पास भी जानकारी का अभाव है.जिसके कारण सही रणनीति नहीं बन पाती।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया बीजेपी की तरह करने की जरूरत है. तभी हम उन्हें चुनाव में हरा सकते हैं. कांग्रेस के पास चयन रणनीति की कमी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)