डेस्क- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रिपोर्ट प्रसारित करने के मामले में दिल्ली के 4 पत्रकारों से झारखण्ड पुलिस पूछ-ताछ करेगी. इसे लेकर झारखंड पुलिस ने तीन न्यूज चैनल के 4 पत्रकारों को तलब किया है. इन न्यूज चैनल में यह दावा किया गया था कि हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए बरामद किए गए थे. जो रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में इस वक्त होटवार जेल में बंद हैं.
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तलब किए गए दिल्ली के चार पत्रकारों से उनकी जानकारी के स्रोत के विषय में पूछताछ की जाएगी। उनसे पूछा जायेगा कि 29 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन के आवास पर 36 लाख रुपए नकद के साथ एक बीएमडबल्यू कार जब्त की खबर जो प्रसारित की गई थी उसका आधार क्या था.
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों के पत्रकारों को 10 दिन पहले बुलाया गया था, लेकिन चूंकि उन्होंने रांची आने से इनकार कर दिया है, इसलिए जांच अधिकारी अब उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि खबर प्रसारित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 31 जनवरी को एसटी/एससी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)