पटना- बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर मौजूद सीएम नीतीश कुमार ने पीएम को भरोसा दिलाया कि अब वो जहां हैं वहीं रहेंगे. इधर-उधर नहीं जाएंगे. उनके इस बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें सलाह दी है.
तेजस्वी ने कहा कि हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे, तो मैं उनसे यही कहुंगा कि कम से कम इस बार तो उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार राजनीति में पाला बदलने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. वो किसी भी गठबंधन में ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते, उनकी इस पलटीमार राजनीति के कारण उनके गठबंधन की सहयोगी पार्टियां हमेशा इस संशय में रहती हैं कि पता नहीं नीतीश कुमार कब हाथ खींच लें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लेकिन इस बार जब वो एनडीए में गए हैं तो कई बार कह चुके हैं कि अब यहीं रहेंगे. शनिवार को पीएम मोदी की रैली में भी उन्होंने जनता को ये भरोसा दिलाया है. हांलाकि उनकी इस बात पर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस रहे थे.