पटना- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, आपको एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया. आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा. लिखकर रख लीजिए.
दरअसल, प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जहां उन्होंने पीएम मोदी के समक्ष कहा था कि अब वो कहीं नहीं जायेंगे. अब हमेशा NDA में ही रहेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं सीएम नीतीश के साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है. हमने बीजेपी को हराया है. बैलून में अगर हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही… आप लिखकर रख लीजिए. लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)