पटना- पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंंने बेगूसराय में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास का काम कर रही है. परिवारवाद और सामाजिक न्याय एक-दूसरे के विरोधी हैं.
बिहार ने लंबे समय तक परिवारवाद का दंश झेला है. यही वो बिहार है जिसके पास भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर जी की एक समृद्ध विरासत है. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में यह समृद्ध विरासत आगे बढ़ रहा है, बिहार विकास कर रहा है. बिहार को विकसित बनाने के लिए हमलोग मिल-जुलकर काम करते रहेंगे.
इससे पहले पंडाल में मौजूद लोगों को अलग ही अंदाज में नीतीश कुमार हड़काते नजर आये. उन्होंने पंडाल में बैठे कुछ लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री का खड़ा होकर स्वागत कीजिए. जो लोग बैठे हुए थे, उन्हें भी खड़ा होने के लिए कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि “प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ा होकर स्वागत कीजिए”. नीतीश कुमार के इस अंदाज से पीएम मोदी काफी हंसे फिर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकारों से कहा कि आपलोग देख रहे हैं. एक एक बात जान लीजिए बिहार का विकास हो रहा है. आगे और विकास होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि फिर से बिहार को बहुत आगे बढ़ा दीजिएगा. हमें इनपर भरोसा है.