रांची- अबुआ आवास योजना को लेकर झारखंड सरकार ने बड़ी घोषणा की है. अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख लोगों के लिए पक्के घर बनाये जायेंगे. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इसकी घोषणा की है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है. हम यह मानकर चल रहे हैं कि जिस तरह से हमें आवेदन मिले हैं, लोगों को जोड़ने के लिए जो राशि दी जाएगी, उसमें निरंतर विकास भी किया जाएगा. साथ ही मकानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना साबित होगी.
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए इस बजट में लाभुकों को पांच किस्तों में ₹200000 की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख लाभार्थियों के लिए पक्के मकान बनाने का लक्ष्य था, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बढ़ाकर 250,000 कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसके लिए 4831.83 रुपये का बजट रखा गया है, लेकिन आवेदनों की भारी संख्या को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा रहा है और इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी. अबुआ आवास योजना झारखंड के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2027-28 तक राज्य के कुल 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.