रांची- झारखंड में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व सीएम मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.
गीता कोड़ा कांग्रेस पार्टी से सिंहभूम की सांसद हैं. पिछले कई महीनों से राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. इस कयास पर आज सांसद गीता कोड़ा ने विराम लगा दिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बाबूलाल मरांडी के सामने सदस्यता ग्रहण करने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज देश का विकास मोदी जी के साथ ही किया जा सकता है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की संस्कृति और सभ्यता को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. आज उनके नेतृत्व में पूरा भारत तरक्की कर रहा है जिसका लोहा पूरा विश्व मान रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर आज उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अंदर हो रहे विवादों पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है उससे कहीं ना कहीं झारखंड के मूलवासियों और आदिवासियों को नुकसान हो रहा था. कांग्रेस पार्टी के इस व्यवहार को देखते हुए प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को लिखित एवं मौखिक रूप से जानकारी एवं शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी भी हैं. वह सिंहभूम से सांसद हैं. वर्ष 2019 में गीता कोड़ा ने कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव जीता था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)