पटना- बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. सदन के अंदर वेल में आकर महागठबंधन के विधायक हंगामा करने लगे.
महागठबंधन के विधायक नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमको मुर्दाबाद, अपना ज़िंदाबाद का नारा लगाते रहिए. जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो, लगाइए. हम आप सबको जिंदाबाद कहेंगे. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगली बार और कम संख्या में आइएगा.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में एंट्री करते ही आरजेडी विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य ने नारेबाजी शुरू कर दी. रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा, जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है. नीतीश कुमार ने कहा, जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए. जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा. आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा. एक सीट भी नहीं मिलेगी. ये हाल जान लीजिए. खूब लगाओ नारा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भी खुलकर बचाव किया. नीतीश ने कहा, गड़बड़ तो आप (विपक्ष) लोग ही कर रहे थे. अभी हमने सुधार कर दिया है. एक-एक काम कर रहे हैं. कल ही हमने कह दिया और लागू हो गया. नीतीश, स्कूल टाइमिंग में बदलाव का जिक्र कर रहे थे
केके पाठक का बचाव करते हुए नीतीश ने कहा, किसी अधिकारी को हटाने की मांग करना बिल्कुल गलत है. ईमानदार आदमी के खिलाफ आप लोग कार्रवाई की बात कर रहे हैं. जो सबसे ईमानदार हैं, उस पर कार्रवाई करते हैं. ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा और इधर-उधर की बात नहीं सुनते हैं, उसी के खिलाफ एक्शन लेते हैं. बहुत गलत बात है. आप लोगों को जितना मजा करना है, उतना जोर से हंगामा करिए.