रांची- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के बाद उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
न्यायाधीश अंबुज नाथ की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. बता दें कि साल 2018 में लोकसभा चुनाव के पूर्व राहुल गांधी ने चाईबासा में एक सभा को संबोधित किया था. उस दौरान भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा देश के गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी.
टिप्पणी से आहत होकर प्रार्थी नवीन झा ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई थी. जिसे रद्द करने के लिए राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं इस केस में नवीन झा की ओर से हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजित कुमार और कुमार हर्ष ने बहस की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)