रांची- सोमवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चंपई मंत्रिमंडल में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपने अपने विभाग का चार्ज ले लिया है. नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया वहीं झारखंड मंत्रालय में भी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का स्वागत किया गया.
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की साजिश की वजह से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. ऐसे में मुझे एक बार फिर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास का कार्य पिछली सरकार में लाई गई योजना के अनुरूप तीव्र गति से चलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके तहत चलने वाली योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया और सत्ता हथियाने के लिए प्रपंच रचे गए. लेकिन गठबंधन के सभी साथी एकजुट रहे और हम इसे विफल करने में कामयाब रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व में लाई गयी योजना को जनता तक पहुंचाने का काम आने वाले समय में होगा. इसमें जो भी कमियां रह गई हैं उसे दूर करके राज्य में गरीबी और पिछड़ापन को दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में सियासी संकट आई और विपक्ष ने साजिश रची, इस वजह से कामकाज जरूर प्रभावित हुआ. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है तो विकास का कार्य तेज गति से होगा.