पटना- बिहार में भारी सियासी उठा-पटक के बीच नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. जबकि आरजेडी समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है. इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था.
बिहार में सत्ता परिवार्तन के बावजूद आरजेडी कोटे से स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी स्पीकर की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे। अवध बिहारी चौधरी ने ऐलान किया था कि वे स्पीकर के पद से इस्तीफा नहीं देंगे और उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसपर सदन में वोटिंग कराई गई।
सदन में स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। स्पीकर को हटाने के पक्ष में 125 विधायकों ने वोट किया जबकि अविस्वास प्रस्ताव के खिलाफ 112 वोट डाले गए। इससे पहले स्पीकर के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 से अधिक सदस्यों ने खड़े होकर अपनी सहमति जताई जिसके बाद वोटिंग हुई और आखिरकार अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्ष की कुर्सी चली गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले लालू खेमें की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरजेडी के तीन विधायकों ने अपना पाला बदलकर जेडीयू का साथ दिया है. विधानसभा में तीनों विधायक एनडीए विधायकों के साथ बैठे हुए नजर आए. इन विधायकों में चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के नाम शामिल है.