रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है. ईडी ने आज हेमंत सोरेन के बेहद खास माने जाने वाले विनोद कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ की जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी पूछताछ के लिए आज ही बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद लग्जरी कार के सिलसिले में बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि उनके दिल्ली आवास से बरामद एक लग्जरी कार का विनोद कुमार सिंह से कनेक्शन है. साथ ही हेमंत सोरेन के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड को लेकर व्हाट्सएप के जरिए की गई पैरवी से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से किस मसले पर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों अभिषेक के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. तब उनके आवास से कई दस्तावेज बरामद हुए थे. वैसे पूर्व में खनन से जुड़ी शेल कंपनियों के मामले में अभिषेक उर्फ पिंटू से पूछताछ हो चुकी है. बाद में भी उन्हें समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर जाने से इनकार कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)