रांची- झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी.
बता दें कि साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता व सासंद धीरज साहू के झारखंड स्थित आवास पर छापेमारी की थी. आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया. 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनों का इस्तेमाल हुआ था.
सूत्रों की माने तो अब ईडी जल्द इस मामले में धीरज साहू को पूछताछ के लिए बुला सकती है. लिहाजा सांसद धीरज साहू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इधर, कथित जमीन घोटाला मामले में ED इस वक्त पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से पूछ-ताछ कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)