रांची- झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन की आज शादी की 18वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर कल्पना ने हेमंत सोरेन के एक्स (ट्विटर) वॉल पर इमोशनल मैसेज लिखा.
कल्पना सोरेन लिखा कि झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा. आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हराकर और विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन संगनी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी. मैसेज के लास्ट में लिखा कल्पना मुर्मू सोरेन.
बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल मीडिया अकाउंस एक्स (ट्विटर) उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैंडल कर रही है. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी थी. उन्होंने अपने पति हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि जब तक झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन जी केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह अकाउंट मेरे यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जायेगा. कल्पना ने लिखा था कि हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह वक्त आ गया है. आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की भांति बना रहे. इसके बाद उन्होंने लिखा हैकि लड़े हैं, लड़ेंगे! जीते हैं, जीतेंगे! जय जोहार! जय झारखंड! #झारखंड_झुकेगा_नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि और 5 दिन बढ़ गयी है. इस बीच उन्हें ED के सवालों का सामना करना होगा. वहीं, शादी के सालगिरह के मौके पर कल्पना सोरेन अपने पति मिलने ED कार्यालय भी गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)