रांची- राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड में हैं. शनिवार को उन्होंने देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ की पूजा की. पूजा के दौरान कुछ लोगों ने जयश्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाये. झारखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की देवघर न्याय यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की साजिश करार दिया है. वहीं एनएसयूआई नेता कन्हैया कुमार ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
कन्हैया कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर विरोध करने की जरूरत थी तो आगे आकर ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान नारा तो भोलेनाथ का होना चाहिए था, लेकिन नारा मोदी जी का था, तो क्या मोदी भगवान हो गए? भगवान राम के नाम पर राजनीति कर नाथूराम गोडसे की विचारधारा को लागू कर रहे हैं. इस समय देश में कुछ लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसमें कोई विशेष अंतर नहीं है.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलता मिल रही है. अपार जनसमर्थन से घबराकर बीजेपी और गोड्डा सांसद ने अपने प्रतिनिधियों से मोदी-मोदी के नारे लगवाये हैं. सोनाल शांति ने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं बल्कि राहुल लहर है. मोदी लहर सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार और आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी चिंतित है क्योंकि उसे लग रहा है कि हिंदी भाषी राज्यों में उसकी हालत खराब हो सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)