रांची- अपनी ही सरकार पर हमेशा निशाना साधने वाले झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम रविवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिले. वह चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगें. वह चंपई सोरेन के लिए वोट करेंगें. उन्होनें कहा सलाहकारों ने हेमंत सोरेन का ये हाल किया है.
लोबिन हेंब्रम ने साफ कर दिया है कि वे विश्वास मत के दौरान अपनी ही पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे. सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. रविवार को वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे चंपई सरकार के साथ खड़े हैं. लोबिन के इस बयान के तमाम कयासों को विराम लग गया है.