रांची- ED की टीम शनिवार से अगले पांच दिनों तक हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. ईडी ने 31 जनवरी की रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. 1 फ़रवरी को ED कोर्ट में हेमंत सोरेन को पेश किया गया था. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीँ आज ED को पांच दिनों की रिमांड मिली है. कोर्ट में ईडी ने हेमंत सोरेन से मामले में पूछताछ को लेकर 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी.