रांची- हेमंत सोरेन की कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। चंपई सोरेन के सरकार बनाने के दावा पेश करने के बावजूद राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का न्योता नहीं देने पर नई सरकार के गठन को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
झारखंड बीजेपी भी लगातार बैठकें कर रही है. झारखंड में बड़े खेल की संभावना से महागठबंधन सहम गया है और विधायकों को टूट से बचाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। खबर है कि सभी विधायकों को तेलंगाना रवाना किया जा रहा है। महागठबंधन के विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं। सभी विधायक हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। 38 विधायकों को बस से एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है
इससे पहले विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपई सोरेन ने दावा किया कि सभी 47 विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है। चंपई सोरेन ने राज्यपाल को एक वीडियो दिखाया जिसमें सभी 43 विधायक दिख रहे हैं। ये वही 43 विधायक हैं जिन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन दिया है। बावजूद इसके राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राज्यपाल की तरफ से न्योता नहीं मिलने के बाद महागठबंधन ने अपने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। विधायकों के टूटने के डर से सभी विधायकों को तेलंगाना भेजा जा रहा है। सभी विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं, जहां से चार्टर प्लेन के जरीए सभी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)