अररिया- कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे. वहां से उनकी यात्रा अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड की सीमा में में दाखिल हुई.राहुल गांधी का अररिया में जोरदार स्वागत किया गया। जिले की सीमा चरघरिया में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.
राहुल गाँधी ने अररिया के प्रसिद्ध खड़गेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी और मां काली के साधक नानू दा से आशीर्वाद लिया। नानू दा ने राहुल गांधी को मां खड़गेश्वरी काली मां की तस्वीर भेंट करने के साथ चादर ओढ़ाकर स्वागत किया। राहुल गांधी ने मां काली से देश की तरक्की की कामना की। वही पूरे देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए है। मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की यह यात्रा सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज में फरीनगोला चौक में प्रवेश की। किशनगंज के बाद शाम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अररिया के चरघरिया बॉर्डर से अररिया जिला में प्रवेश किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी रात्रि विश्राम अररिया के यादव कॉलेज मैदान में करेंगे। जहां से मंगलवार को सुबह पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। पूर्णिया गुलाबबाग जीरो माइल के पास किसानों के साथ संवाद स्थापित करने के साथ रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।