पटना- लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ हो रही है. इसे लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्या आग-बबूला हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक धड़ाधड़ पांच पोस्ट कर बीजेपी के साथ सीएम नीतीश को बिना नाम लिए चेतावनी दे दी है. रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, अगर पापा को आज कुछ हुआ, तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ CBI-ED और इनके मालिक होंगे.
रोहिणी आचार्या के कुछ पोस्ट-
1. रोहिणी आचार्य ने अपने सबसे पहले पोस्ट में लिखा कि ‘नीचता की हदें पार shame on you’, ठीक इसके बाद उन्होंने दूसरे पोस्ट में सीएम नीतीश का बिना नाम लिए लिखा कि ‘मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार, गिरगिट के साथ-साथ CBI-ED और इनके मालिक होंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
2. गुदड़ी का लाल है लालू, शेर अकेला है, कमजोर नहीं- रोहिणी
3. सब को मालूम है, पापा की क्या हालात है. बिना मदद के चल नहीं सकते, फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों. ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है लेकिन कमजोर नहीं.
4. अपने अगले पोस्ट में रोहिणी ने जनता से मदद की गुहार लगाई. रोहिणी ने लिखा, ‘Inhuman behaviour by ED officers, shame on you and your आका, सब को पता है पापा की हालात, बिना सहारे चल नहीं सकते. फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया. Request करने के बाद भी मीसा दी या उनके एक सहायक को नहीं जाने दिया. Please आप लोग मेरी मदद करें.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी ने राबड़ी आवास पहुंच कर समन जारी किया था. जिसके बाद आज लालू प्रसाद यादव ईडी के सामने पेश हो रहे हैं. आज ही तेजस्वी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन खबर है कि वह नहीं आएंगे. वहीं लालू से पूछताछ पर रोहिणी भड़की हुईं हैं.