रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसे लेकर आज जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और केंद्र की सरकार के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और ईडी झारखंड की राज्य सरकार को प्रताड़ित कर रही है और उन्हें राज्य के विकास कार्यों को करने से रोक रही है. लेकिन सरकार फिर भी अपना काम कर रही हैं जो बीजेपी पचा नहीं पा रही है.
ईडी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में रांची, गुमला और लोहरदगा सहित कई जिला के पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसमें गुमला के विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए. अपने इस विरोध प्रदर्शन में जेएमएम ने कहा कि केंद्र और बीजेपी अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करना बंद नहीं करती है तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.
वहीं जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम हेमंत से पूछताछ पर ईडी के खिलाफ निकाले गए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह प्रदर्शन पार्टी की तरफ से लगातार 31 जनवरी तक निकाला जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)