गिरिडीह- गिरिडीह में ईडी – सीबीआई के खिलाफ झामुमो के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. यहां मशाल जुलूस निकाला गया. सैकड़ों कार्यकर्त्ता हाथ में मशाल लेकर गिरिडीह शहर की सड़कों पर निकले और केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ ईडी-सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के जेपी चौक के पास मशाल जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई. यहां झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
यहां संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर एक निर्वाचित सरकार को उसके मुखिया को प्रताड़ित और परेशान कर रही है. यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्र की इस हरकत का झामुमो कार्यकर्त्ता विरोध करते हैं. जरूरत पड़ने पर केंद्र के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा.
झामुनो नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कठोर निर्णय लेना पड़ उससे भी हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन दोषी हैं तो कार्रवाई हो लेकिन भाजपा की गोद में बैठे भ्रष्ट नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. आदिवासी मुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है उससे झारखंड की जनता केंद्र और उनकी जांच एजेंसी से काफी नाराज है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)