रांची- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को झारखंड आने वाले थे , लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है. खबर यह भी है कि नीतीश ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली में भी जाने से इंकार कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार झारखंड के रामगढ़ जिले में 4 फरवरी को रैली करने वाले थे. मगर वहां होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.
रामगढ़ में होने वाली जनसभा को रद्द करने का यह बड़ा फैसला सीएम नीतीश कुमार ने लिया है. हालांकि झारखंड दौरे को रद्द किए जाने को लेकर अबतक कोई भी कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं बिहार में जारी सियासत गहमागहमी के बीच सीएम नीतीश कुमार द्वारा झारखंड दौरा रद्द करने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है.