रांची- CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. मंगलवार को हुई इस बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिन प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है इसमें पथ निर्माण की प्रमुख योजनाओं को स्वीकृति मिली. जिसमें पाकुड़ के कोयला मोड़ से छोटा मोहनपुर सड़क बनेगी. जिसपर कुल 44 करोड़ खर्च होंगे.
गढ़वा के हूर मोड़ से डाल्टनगंज सड़क के लिए 86 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी ओर 126 करोड़ की लागत से नामकुम से डोरंडा तक फोन लेन रोड़ का निर्माण होगा. गिरिडीह स्थित बोडो एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 25 एकड़ भूमि के अधिग्रहण एवं उसमे शामिल 17.9 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण के लिए 60.75 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. लैपटॉप टैबलेट के सुविधा प्रदान की जाएगी. अफसरों को लैपटॉप की सुविधा मिलेगी.
पारित हुए प्रस्ताव इस प्रकार है –
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- पाकुड़ के कोयला मोड़ से छोटा मोहनपुर सड़क के लिए 44 करोड़ की मंजूरी मिली है
- इसके अलावा गढ़वा के हूर मोड़ से डाल्टनगंज सड़क के लिए 86 करोड़ की मंजूरी दी गई है.
- नामकुम से डोरंडा तक बनेगा फोर लेन 126 करोड़ की मंजूरी.
- पाकुड़ के विक्रमगंज पथ के लिए 61 करोड़ की मंजूरी
- गुमला के खूंटी कोलेबिरा रोड के लिए 30 करोड़ की मंजूरी
- पाकुड़ बाईपास के लिए 36 करोड़ की मंजूरी
- गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते 60 करोड़ की मंजूरी
- देवघर के पलाजोरी मौजा ने 18 एकड़ जमीन ईसीएल चित्रा परियोजना को देने की मंजूरी
- राज्य के अधिकारियों को मिलेगी लैपटॉप टैबलेट सुविधा ,सरकार देगी लैपटॉप या टेबलेट
- पलामू पाइपलाइन सुविधा के लिए 456 करोड़ की मंजूरी
- एनसीसी के कैडेड के भोजन भत्ते में वृद्धि, अब 150 रुपए मिलेगा शिविर में भोजन भत्ता प्रति दिन के हिसाब से
- झारखंड सोशल ऑडिट सोसाइटी के रूप में होगा निबंधित
- आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी,2500 आंगनबाड़ी भवन का होगा निर्माण
- बोकारो के राधागांव रेलवे स्टेशन पथ के लिए 34 करोड़ की मंजूरी
- पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न पदो को मंजूरी
- रांची में ताज होटल के लिए 6 एकड़ भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी कोर कैपिटल एरिया 2 में दी जायेगी जमीन
- राज्य के अधिकारी को राज्य के अलावा कोई अन्य जांच एजेंसियों से प्राप्त समन या नोटिस के पालन के लिए दिशा निर्देश तय किए गए
- 8 जिलों में साइबर थाने का होगा गठन