रांची- झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पलटवार किया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को फ्यूज बल्ब बताया.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरफराज अहमद के इस्तीफे के लिए हेमंत सोरेन से 200 करोड़ रुपये की डील हुई है. उन्होंने कहा कि यह डील राज्यसभा सीट के लिए हुई है और यह चर्चा पूरे झारखंड में सड़कों पर हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन का जेल जाना लगभग तय है.
बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के बंधु तिर्की ने कहा कि बाबूलाल फ्यूज बल्ब की तरह हैं. बाबूलाल ने चार साल तक विधानसभा में एक शब्द नहीं बोला और आज वे बकवास कर सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल ने एक साल में एक बार भी कुछ नहीं कहा. बीजेपी में शामिल होने के बाद जब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो उन्हें पहचाना तक नहीं गया, अब उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है तो कुछ भी बोल कर सुर्खियां बटोरने में लगे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले बाबूलाल मरांडी में कुछ धार थी, जब वे कुछ कहते थे तो लोग सुनते थे. जनता को उम्मीदें भी होती थीं. लेकिन राज्य की जनता अब बाबूलाल के बारे में जान चुकी है. बंधु तिर्की ने कहा कि वे समय आने का इंतजार कर रहे हैं. समय आने पर हम बाबूलाल को जवाब देंगे.