पटना- नीतीश सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे को तिरहुत क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी गरिमा मलिक को पटना क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. एडीजी सुरक्षा सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा बनाया गया है. पटना के आईजी राकेश राठी अब पुलिस मुख्यालय आईजी होंगे, जबकि पुलिस मुख्यालय आईजी विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) विकास बर्मन को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र का बनाया गया है. सारण के पुलिस उप महा निरीक्षक विकास कुमार को पूर्णिया क्षेत्र के डीआईजी बनाया गया है. विशेष शाखा में डीआईजी मनोज कुमार को डीआईजी सहरसा बनाया गया है. बेगूसराय के डीआईजी बाबू राम को डीआईजी मिथिला क्षेत्र, दरभंगा भेजा गया है. जबकि विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक राशीद जमां को बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी पद पर पदस्थापित किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)