रांची- ईडी द्वारा सातवां समन भेजे जाने के बाद CM हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर गठबंधन विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जा रही है. ईडी कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें नेतृत्व परिवर्तन सहित कई विषयों पर सरकार में शामिल गठबंधन दल द्वारा निर्णय लिए जाने की संभावना है. बैठक में शामिल होने पहुंची सांसद महुआ माजी और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश एक बार फिर नाकाम होगी.
गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया है. मंगलवार (2 जनवरी) की सुबह झारखंड के महाधिवक्ता और कई सलाहकार सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात की और उसी के कुछ देर बाद ही सीएम हेमंत सोरेन ने आज (3 जनवरी) को शाम 4:30 बजे गठबंधन दलों की एक अहम बैठक बुलाई है. इसके अलावा सरकार में शामिल गठबंधन के सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है.
बैठक के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें, मैं किसी भी कीमत में इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं. उन्होनें कहा कि ‘उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने की चर्चा के जरिए मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. यह बीजेपी की बुनी हुई झूठी कहानी है पीटीआई के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की एक कल्पना है. बीजेपी झूठी कहानी कह रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा’.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)