रांची- झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से JMM विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया है. सियासी सरगर्मी के बीच कल यानी 3 जनवरी को रांची के कांके रोड स्थित CM आवास के सभागार में गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा सरकार में शामिल गठबंधन के सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. इस संबंध में झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने पत्र जारी किया है.
इधर, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट को लेकर राजनीतिक दलों में गहमागहमी है. निशिकांत ने ट्वीट करके कहा था कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगी.
कयास लगाए जा रहे हैं. ईडी की कार्रवाई की आशंका के बीच झारखंड की गठबंधन सरकार ने वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू कर दी है. सातवां समन 29 दिसंबर को जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि उनसे पूछताछ करना है, वह बताएं कि कब और कहां उपलब्ध रहेंगे. सीएम ने इन दो दिनों में ईडी से कोई संवाद किया है या नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश होने की बजाय अदालत की शरण में जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे. बहरहाल कल की बैठक के बाद तस्वीरें कुछ और साफ हो सकती हैं.