रांची- सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया.
अपनी बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में सरकार ने हर तबके के लिए काम किया है. उन्होनें कहा कि राज्य जानना चाहता है की हमने क्या काम किया. मीडिया मेरे काम की गवाह है.सरकार बनाते हीं लॉकडाउन और कोरोना आया. इस वैश्विक महामारी में हमने राज्य में अफरा तफरी नहीं होने दी.हमने इसका शांतिपूर्वक सामना किया.इस दौरान हमारे दो मंत्री की जान गई.कोविड़ के खत्म होते हमने वादे पूरे करने का काम शुरू किया सबको साथ लेकर चले. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की शुरुवात 2021 में हुई,तीसरे वर्ष के इस कार्यक्रम का समापन कल होगा.’.
आगे सीएम हेमंत सोरने ने कहा कि, “झारखंड देश का पिछड़ा राज्य है.सरकारी कर्मियों को संवेदनशील बनाया.सरकार बनने के वक्त को जो निर्णय लिया था उसे पूरा कर रहे है.अभी भी कई चुनौती है हमारे सामने. झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को केंद्र से सहयोग की जरूरत है.उस अनुरूप हमें केंद्र से कम सहयोग मिला, हम फिर भी आगे बढ़ रहे है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर उन्होनें कहा, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी न्योता नही मिला मिलेगा तो जरूर जायेंगे. वहीं ईडी के समन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था है, कोई भी काम लोकतांत्रिक तरीके से ही होगा. मैं डरने वाला नहीं और भागने वाला भी नहीं. संवैधानिक संस्था पर भी आरोप लगते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे, हमारी पूरी कोशिश रहती है. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से विपक्ष उसे गिराने में लगा हुआ है, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं. आदिवासी हैं तो क्या, हमने भी चीजे सीख ली है, हम काम कर रहे है.