नवादा- जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में बिहार के नवादा के शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर आज गया एयरपोर्ट लाया गया. सोमवार को गया एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता की जय गुंजायमान हो रहा था. गया एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद चंदन के पार्थिव शरीर को विदाई दी गई. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर ज्योंही नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र पहुंचा तो नवादा वासियों का हुजूम उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा कर विदाई दी. नवादा के पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी.
इसके पूर्व हिसुआ के विश्वशांति चौक पर हजारों की संख्या में रहे लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसमें भाजपा, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद के लोगों समेत पूरे जिले भर के लोग शामिल हुए.
बता दें कि 21 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत नारोमुरार गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र चंदन थे. चंदन के शहीद होने की खबर गांव में आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन गर्व था, कि उनके लाल की देश की रक्षा के लिए शहादत हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)