डेस्क- ए रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया. वह 7 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा से कुछ देर पहले कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष और विधायक एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. हालांकि, जब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की, तो उनके साथ उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद थे.
वेणुगोपाल ने उप मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल पर कहा कि आगे के विवरण के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह वन मैन शो नहीं होगा, यह एक टीम होगी. कांग्रेस एक टीम के साथ आगे बढ़ेगी.’ उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सात दिसंबर को होगा. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर बैठक की, जिसमें रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई गई. रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था. उन्हें हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय दिया जा रहा है.