रांची- चाईबासा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक जवान के घायल होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है, ऐसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसी ही एक घटना तीन-चार दिन पहले भी हुई थी. हमारे जवान और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के समूल नाश के अंतिम चरण में आ गये हैं. चाईबासा पिछले कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ था, अब उस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त करने में हम सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उन जवानों पर गर्व है जो शहीद हुए हैं, जिसका हमें दुख है. वहीँ पत्रकारों ने जब ईडी के समन वाले सवाल पूछे तो इसपर हेमंत सोरेन ने कुछ भी नहीं कहा और नमस्कार कहकर आगे निकल गए.