रांची- बुधवार को झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 32 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई है. बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र के सत्रावसान को मंजूरी दी गई है. डॉ तरुण कुमार पाकुड़ को सेवा से बर्खास्त किया गया. विश्वविद्यालय के डिजिटल लैब के लिए 26 पद सृजित. मिहिजाम नगर परिषद में कुष्ठ रोगियों के आवास के लिए 8 करोड़ की मंजूरी मिली है. इसके अलावा असंगठित कामगारों के लिए नई योजना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में 150 एकड़ जमीन 51 करोड़ की अदायगी पर एनटीपीसी को देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. साहेबगंज में बढ़हरवा रिंग रोड के लिए 13 करोड़ की मंजूरी मिली है .
खूंटी कोलेबिरा सड़क के लिए 56 करोड़ की मंजूरी, खूंटी हटिया लोधमा पथ के लिए 109 करोड़ की मंजूरी, बालूमाथ लपरा सड़क के लिए 98 करोड़ की मंजूरी, देवघर के रोशनमोड से मधुपुर सड़क लिए 52 करोड़ की मंजूरी के साथ ही सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन किया गया. स्वर्गीय रविशंकर उपाध्याय के चिकत्सा में हुई खर्च को घटनोतर स्वीकृति के अलावा एशियन महिला हॉकी सहित अन्य व्यवस्था के लिए खरीदे गए वाहनों के लिए भी दो करोड़ की मंजूरी मिली.
भू गर्भ जल सेवा नियमवाली को मंजूरी मिली. गुमला के चैनपुर में दस किलोमीटर सड़क के लिए 29 करोड़ की मंजूरी मिली है. इसके अलावा सिख विरोधी दंगा के पीड़ितों के मुआवजे के लिए एक करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है. विधानसभा से पारित जैन विश्वविद्यालय विधेयक के इंगिल्श प्रारूप को मंजूरी दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)