पटना- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे जहां वो एक किसान रैली को सम्बोधित कर रहे थे. रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बिहार सरकार और लालू यादव पर खूब हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जातीय सर्वे को एक छलावा करार दिया और इसका ठिकरा लालू यादव और नीतीश कुमार पर फोड़ा. अब उनके इसी बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.
तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह जी देश के गृह मंत्री हैं. वह बिहार आए हैं. बहुत अच्छी बात है, लेकिन उनके भाषण से ऐसा लग रहा था जैसा उन्होंने कहा था कि 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में जितने कैबिनेट मंत्री बिहार से हैं, वह ओबीसी के हैं या अति पिछड़ा है. जितना मुख्यमंत्री बीजेपी के हैं, वे लोग कितने ओबीसी के हैं और कितना अति पिछड़ा से हैं, यह बताएं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ये सब बकवास की बातें हैं. यह सब उन्हीं के मुंह से शोभा देती है. वह यहां बस झूठ बोलने आते हैं. बकवास बोलने आते हैं. उनके पास कुछ कहने के लिए है ही नहीं.
तेजस्वी ने कहा कि यहां कलम बांटी जा रही है नौकरी बांटी जा रही है. उस पर एक शब्द नहीं बोलते हैं. तेजस्वी यादव बोले जहां नौकरी दी जा रही है वहां जंगल राज हो ही नहीं सकता. यहां सिर्फ मंगल राज है. जहां नौकरियां नहीं दी जा रही है, वहां जंगल राज है. बिहार में आकर वो किस तरह की राजनीति कर रहे हैं यह जनता देख रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)