रांची- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। शनिवार को हरमू मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में बोल रहे थे.
हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार फरेबियों की सरकार है. सरकार में अपराध चरम पर है. भ्रष्टाचार में सरकार आखंड डूबी हुई है. मुख्यमंत्री के पीछे ईडी पड़ी हुई है. लीकर, लैंड और सैंड माफिया दनदना रहे हैं. ऐसी सरकार को जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती है. आदिवासियों को जितना नुकसान हेमंत की सरकार में हुआ है, उतना पहले किसी दूसरी सरकार में नहीं हुआ है.
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता जब सत्ता पर बैठते हैं, तो लोगों की सेवा के लिए बैठते हैं. लोगों के काम करने के लिए बैठते हैं. झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए बैठते हैं. लेकिन जब झामुमो के लोग सत्ता पर बैठते हैं, तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं. कहा कि हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण पर आंख मूंद ली. ये बताता है कि हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं सिर्फ वोट की चिंता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए. इस मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राज्य के 263 प्रखंडों और 49 नगर निकायों से संग्रहित की गई मिट्टी भी मंच पर रखी गई है. राज्य भर से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित कर यहां लाई गई है.