पटना- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. बिहार के रहने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा इसे बना रहे हैं. चर्चा ये भी है इस फिल्म के लिए फाइनेंस का इंतजाम तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इस फिल्म को 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज करने की योजना बन चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो लालू यादव पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि इस बात की पुष्टि न तो अभी प्रकाश झा की ओर से की गयी है ओर न ही लालू परिवार की और से.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले 5-6 महीने से लालू यादव की बायोपिक बनाने का काम जारी है. खबर ये है कि लालू यादव पर फिल्म बनाने के अधिकार उनके परिवार से ले लिए गए हैं. इस फिल्म का निर्माण प्रकाश झा की तप्रोडक्शन कंपनी करेगी. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसमें खासी अभिरूचि दिखा रहे हैं और वे ही फाइनेंस कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लालू यादव के बायोपिक पर बनने वाली फिल्म को 2025 में रिलीज करने की तैयारी है. इसे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज किया जायेगा. कुछ महीनों में फिल्म की शूटिंग करने की तैयारी भी चल रही है.