पटना- बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के परिणाम जब से आये है तभी से इसमें गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. बुधवार को भी गड़बड़ी के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर वहां से भगा दिया है. इस दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया गया है.
कार्यालय के बाहर विभिन्न विषयों के सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. ये लोग लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही कैटेगरी में जिन लोगों को कम नंबर आया है, उनको भी पास घोषित कर दिया गया है. वहीं अधिक अंक लाने के बावजूद कई अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया है. इतना ही नहीं जिला आवंटन में जिन तीन जिलों का नाम मांगा गया था, उनको छोड़कर अन्य जिले दिए जा रहे हैं. पैसे लेकर जिला आवंटन हो रहा है. इनका यह भी कहना है कि प्राइमरी में भी B.Ed का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा रखी है. इसके अलावे साल 2000 में जन्म लेने वाली अभ्यर्थी भी पास घोषित किए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि अभ्यर्थियों की मांगों पर छात्र नेता दिलीप समेत पांच अभ्यर्थियों ने बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. जिस पर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि जल्द ही सभी विषयों का कट ऑफ जारी किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही एक अथवा एक से अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की भी की घोषणा की है.