पटना- BPSC ने प्राइमरी और पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. फिलहाल बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5वीं (पीआरटी) के दो विषयों उर्दू और सामान्य, 11वीं-12वीं के सात विषयों (भोजपुरी, मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, उद्यमिता, संगीत, राजनीति विज्ञान) के परिणाम घोषित किए हैं. इनमें 1,22,324 उम्मीदवारों को शिक्षक पदों पर सरकारी नौकरी मिली है. अभी प्राइमरी के कुछ विषयों और कक्षा 9-10 की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना बाकी है.
जो उम्मीदवार अगस्त 2023 में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर क्लास और सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट के लिंक अलग-अलग अपलोड किए गए हैं.
बता दें कि बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक के अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,70,461 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं. भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)