जामताड़ा- जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी अब जाति जनगणना कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में जाति जनणना होगी और जिसकी जितनी आबादी उसे उतनी हिस्सेदारी मिलेगी. विधायक ने कहा है कि आदिवासियों का जमीन शून्य हो गया है. अब राज्य में आदिवासी सांसद होगा, आदिवासी विधायक बनेंगे. विधायक ने कहा कि बाहर से आकर यहां पर लोगों ने जमीन ले रखी है. विधायक ने रघुवर दास पर भी निशाना साधा और उन पर सैकड़ों एकड़ जमीन रखने का आरोप लगाया.