पटना- बिहार में इन दिनों खूब राजनीतिक बयानबाजी चल रही है. एक दूसरे पर जमकर हमला बोला जा रहा है. चाहे सीएम नीतीश हों, लालू यादव हो या तेजस्वी या फिर बीजेपी. सभी एक-दूसरे पर हमलावर है. ये हमले अब निजी होते जा रहे हैं.
सीएम नीतीश ने सम्राट चौधरी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “उसके बाप को इज्जत किसने दी. हमने और लालू यादव ने उसे मंत्री बनाया. सम्राट की बात का कोई वैल्यू नहीं है.”
नीतीश कुमार के इस बयान पर अब सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव और नीतीश कुमार की पुरानी दुश्मनी वाली बात याद दिला दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘शायद नीतीश कुमार भूल गए हैं कि लालू यादव ने कितना कुटवाया था. गरौल में लालू यादव ने गुंडा भेजकर नीतीश कुमार को पिटवाने का काम किया था’. सम्राट ने अपने पिता को लेकर कहा कि ‘जिस समय नीतीश कुमार हाफ पैंट में घूमते थे, उस समय मेरे पिता सेना में थे. मेरे पिताजी फर्जी स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे और ना ही सरकारी जमीन कब्जा कर मूर्ति लगाने का काम किया है. नीतीश को लवकुश समाज ने इज्जत देकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया’.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सम्राट चौधरी के बयान के बाद से जदयू में आग भड़क गई है. जदयू के नेताओं ने तो सम्राट चौधरी को अज्ञानी बता दिया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी अज्ञानी है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी सवाल उठाए. कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा कैसे प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है?