पटना- बिहार की सरकार में आरजेडी कोटे के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन पावर प्लांट के समक्ष धरना पर बैठे किसानों के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे। सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला।
सुधाकर ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार नहीं है बल्कि नीतीश कुमार की सरकार है, जो पिछले 18 साल से चल रही है। सुधाकर सिंह ने कहा कि हमलोग दूल्हा का डोली ढोने वाले लोग हैं। उसमें हम भी 45 दिनों तक दूल्हा को डोली ढोए थे। हमने 45 दिन में इसलिए छोड़ दिया कि हमको मालूम था कि इस दूल्हे (नीतीश कुमार) को बहुत दिनों तक ढो नहीं पाएंगे।
वहीं जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर उठ रहे सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना जरूरी था लेकिन जिस तरह से जातियों की संख्या कम और ज्यादा को लेकर कुछ लोग जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। जातीय गणना का मकसद यह नहीं की कौन ज्यादा है और कौन-कम है. इसका मकसद साफ है. समाज में पिछड़े हुए लोगों का कैसे उत्थान हो, इसके लिए गणना हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)