डेस्क- भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है. भारत के पदकों की संख्या 100 पहुंच गई है. यह पहला मौका है जब किसी एशियाई खेलों में भारत ने इतने पदक जीते हैं. शनिवार को महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का 100वाँ पदक है. भारत अब तक 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य पदक जीत चुका है.
शुक्रवार तक भारत ने कुल 95 मेडल जीते थे. शनिवार सुबह भारत ने सबसे पहले तीरंदाज़ी में दो मेडल जीते. महिला वर्ग में भारत की ज्योति सुरेखा ने गोल्ड मेडल और अदिति स्वामी ने कांस्य पदक जीता. इसके बाद तीरंदाज़ी पुरुष वर्ग का फ़ाइनल दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच ही हुआ. ओजस देवताले ने गोल्ड और अभिषेक वर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
इससे पहले शनिवार को भारत की स्वर्णिम शुरुआत हुई जब भारत ने तीरंदाजी में महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के इंडिविजुअल कंपाउंड स्पर्धा में 2 गोल्ड मेडल समेत एक -एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या 99 पहुंचा दी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)