पटना- बिहार में जातीय जनगणना का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. आंकड़ा जारी होने के साथ ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने जातीय गणना पर कहा है कि जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। जातीय गणना जनता में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना की जगह लालू और नीतीश सरकार को 33 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए था। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के वैज्ञानिक चांद पर जा रहे हैं। वहीं लालू और नीतीश कुमार की सरकार जातीय गणना में लोगों को उलझा रही है। लालू और नीतीश कुमार में लुका-छुपी का खेल जारी है। लेकिन नीतीश कुमार के लिए एनडीए में दरवाजा बंद हो चुका है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बरसते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें अर्बन नक्सल बताया है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों की हत्या करवा दे रही हैं। ममता बनर्जी कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित की होती तो आज पश्चिम बंगाल विकास की नई गाथा लिख रहा होता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मनरेगा योजना में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)