डेस्क- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। सेना का ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया गया है.
यह घटना बांदीपोरा जिले के वुलर व्यूप्वाइंट के पास हुई है। यह हादसा तब हुआ, जब एक मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक पहाड़ी से सीधा नीचे खाई में जा गिरा।
दुर्घटना के तुरंत बाद जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीन की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)