पटना- पटना के गांधी सेतु पर सेल्फी ले रही एक युवती अचानक उफनती गंगा में जा गिरी. हालांकि युवती की किस्मत अच्छी थी कि SSB के कुछ जवान देवदूत बनकर वहां पहुंचे और उसे मौत के मुंह से खींचकर बाहर निकाल लिया. वोट तक आते-आते लड़की बेहोश हो गई जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए NMCH भेजा गया.
युवती की पहचान नालंदा निवासी नीतू कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवती कांस्टेबल की परीक्षा देने के लिए पटना आई थी. इस दौरान बुधवार को पटना के महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गई. हालांकि सेल्फी लेने के दौरान वह पुल से कैसे गिर गई इसके बारे में कुछ पता नहीं चला सका है.
लड़की के गंगा नदी में गिरने के बाद SSB जवानों की नजर उसपर गई. वहीं,मौके पर मौजूद कुछ लोग भी लड़की को गिरता देख शोर मचाने लगे. इस बीच जवान बोट से युवती को बचाने के लिए निकल पड़े.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान एक जवान ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवती तेज धार में बह रही है. इस बीच रस्सी लेकर एक जवान नदी में कूद जाता है. इसके बाद उसे बचाकर नाव पर लेकर आता है. हालांकि बोट पर आते ही वो बेहोश हो गई. जिसे इलाज के लिए NMCH भेजा गया है.