सहरसा- बिहार के सहरसा में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गयी है. जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और सड़क पर ही धान की रोपाई की. विरोध जताने वालों में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और कई नेता भी शामिल जुए.
सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने बताया कि हल्की बारिश में भी शहर की अधिकांश सड़के जलजमाव से ग्रस्त हो जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चे, अस्पताल जाने वाला मरीज सहित आम राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है.
सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि सहरसा शहर नरक में तब्दील हो चुका है. हल्की बारिश में शहर का अधिकांश भाग जलजमाव से ग्रस्त हो जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)