रांची- पलामू में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला नींद की अवस्था में सांप को स्तनपान करा बैठी. लेकिन जैसे ही उसे अहसास हुआ उसके होश उड़ गए. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है.
बताया गया कि महिला नवजात के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. इसी दौरान धामिन प्रजाति का सांप घर मे घुस गया और उसके पास पहुंच गया. इस दौरान नवजात भी उसके पास ही सोया हुआ था. यहां पर सांप उसका का स्तनपान कर रहा था. महिला ने बताया कि क्योंकि वह आधी नींद में थी इसलिए उसे लगा कि उसका नवजात बच्चा दूध पी रहा है.
हालांकि कुछ ही देर बाद उसे अहसास हुआ कि सांप उसका स्तनपान कर रहा है. जैसे ही महिला को पता चला उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सांप वहां से भाग गया. महिला ने जैसे ही पूरी बात अपने परिजनों को बताई उसके परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिलहाल महिला का डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. इलाज करने वाले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार महिला की हालत फिलहाल ठीक है