डेस्क- पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉ. की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. इसे लेकर देश भर में उबाल है और लोग सड़कों पर हैं. इस बीच उसकी पहचान किसी ने सोशल मीडिया पर उजागर कर दी है साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी दी गई है.
इस मामले में कोलकाता में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि तालतल्ला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई.
पुलिस की ओर से बताया गया है कि सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर ‘‘कीर्तिसोशल’’ यूजरनेम से एक व्यक्ति ने हाल ही में आरजी कर एमसीएच में हुई घटना से संबंधित तीन खबरें अपलोड की हैं, जिनमें पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उसी समय आरोपी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ दो खबरें भी साझा कीं, जिनमें आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. टिप्पणियां बहुत ही भड़काऊ प्रकृति की थीं, सामाजिक अशांति पैदा कर सकती थीं और समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकती थीं.पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.