रांची- झारखण्ड के साहिबगंज में एक बहू ने अपने ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये मामला राजमहल के प्राणटोला जामनगर का है.
जानकारी अनुसार, प्राण टोला के रहनेवाले विभूति मंडल (75 वर्ष) का पुत्र गोविंद मंडल काम के सिलसिले में बाहर रहता है. उसकी पत्नी रीना देवी (35 वर्ष) का अपने ससुर से विवाद होता रहता था. विभूति मंडल दोपहर में भोजन करने के बाद घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था.
उसी वक्त पुश्तैनी जमीन को लेकर बहू से उसका विवाद हो गया. इसी बीच गुस्से में बहू ने कुर्सी पर बैठे ससुर पर हंसुआ से पीछे से वार कर दिया. इससे उसका गला कट गया और वहीं गिर गया. काफी खून बहने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ससुर की हत्या करने के बाद आरोपी बहू रेणु देवी ने राजमहल थाना पहुंचकर सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है.