डेस्क- कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की सीबीआई को इजाजत मिल गई है. जांच एजेंसी ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इससे पहले एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा चुकी है.
कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को शव मिलने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. कथित तौर पर उसे उस इमारत में प्रवेश करते देखा गया जहां घटना हुई थी. इस मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टर कम्युनिटी के बीच विरोध की लहर है.
बता दें यह दुखद घटना 9 अगस्त की है, जहां कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर हत्या कर दी गई. पीड़िता का शव अस्पताल के सेमीनार हॉल में अगली सुबह पाया गया था. पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़िता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान थे पीड़िता की मौत को लेकर रिपोर्ट में सामने आया कि उसका गला घोंटा गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)